Site icon khabriram

‘कालकाजी की सड़के प्रियंका गांधी के गाल…’, BJP प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने दिया विवादित बयान

Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी सीट से BJP प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने प्रचार के दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) पर दिए विवादित बयान पर विवाद खड़ा हो गया है. भाजपा प्रत्याशी के अभद्र टिप्पणी पर अब कांग्रेस (Congress) ने कड़ी आपत्ति व्यक्त की है. एक वीडियो में रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) ये कहते हुए नजर आ रहे, ”जैसे ओखला की सड़कें बना दी हैं और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं. इसी प्रकार सी कालकाजी सुधार कैम्प की बराबर वाली और अंदर वाली सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसे जरूर बना देंगे.”

बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी वीडियो में यह कहते हुए सुने जा रहे हैं, ”लालू ने कहा था बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, नहीं बना पाया लालू ने झूठ बोला था. लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं जैसे ओखला की सड़कें बना दी हैं और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं. इसी प्रकार सी कालकाजी सुधार कैम्प की बराबर वाली और अंदर वाली सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसे जरूर बना देंगे.”

कांग्रेस की सांसद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को लेकर रमेश बिधूड़ी के विवादति टिप्पणी पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने रमेश बिधूड़ी पर तीखें शब्दों में हमला करते हुए कहा, ”यह बदतमीज़ी सिर्फ़ इस घटिया आदमी की ही मानसिकता नहीं दिखाती, यह है इसके मालिकों की असलियत.”

वहीं इसे लेकर कांग्रेस ने बीजेपी को महिला विरोधी पार्टी बताया है. कांग्रेस पवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ”BJP घोर महिला विरोधी है. रमेश बिधूड़ी का प्रियंका गांधी जी पर दिया गया बयान शर्मनाक ही नहीं उनकी महिलाओं के प्रति कुत्सित मानसिकता को दिखाता है. लेकिन जिस आदमी ने अपने ही साथी को सदन में अभद्र गालियां दी हों, और कोई सज़ा ना मिली हो उससे और क्या भी उम्मीद की जा सकती है?”

माफी मांगनी चाहिए- कांग्रेस

सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला. श्रीनेत ने आगे कहा, ” BJP का यही असली चेहरा है. क्या इस घटिया सोच और भाषा पर BJP की महिला नेत्रियां, महिला विकास मंत्री, नड्डा जी या फिर ख़ुद प्रधानमंत्री कुछ बोलेंगे? असल में यह महिला विरोधी घटिया भाषा और सोच के जनक तो ख़ुद मोदी जी ही हैं – जो मंगलसूत्र और मुजरा जैसे शब्द बोलते हैं – तो उनके लोग और क्या ही बोलेंगे?इस घटिया सोच के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए.”

Exit mobile version