Site icon khabriram

CG Politics: बीजेपी ने चुनाव अधिकारियों की तैनाती की, जानें छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी किसे मिली

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रदेश अध्यक्षों और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के चुनाव के लिए चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा की है। गुरुवार रात जारी की गई सूची में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री शामिल हैं, जो अपने-अपने राज्यों में चुनावी प्रक्रिया के सुचारु संचालन की जिम्मेदारी संभालेंगे।

बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के चुनावों की जिम्मेदारी राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े को सौंपी है, जबकि अन्य राज्यों में भी केंद्रीय मंत्रियों को महत्वपूर्ण भूमिका दी गई है। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को गुजरात, शिवराज सिंह चौहान को कर्नाटका, पीयूष गोयल को उत्तर प्रदेश, मनोहर लाल खट्टर को बिहार और धर्मेंद्र प्रधान को मध्य प्रदेश के चुनाव अधिकारी बनाया गया है।

Exit mobile version