जुए के फड़ से पकड़ाए भाजपा व कांग्रेस के नेता, पुलिस कस्टडी से फरार हुआ ठेकेदार व कांग्रेस नेता…

 बिलासपुर। न्यायधानी के चर्चित हैवंस पार्क बार के सील होने के दो दिनों बाद ही पुलिस की रेड में रसूखदार जुआरी जुआ खेलते पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। जुआरियों में भाजपा व कांग्रेस नेता के अलावा ठेकेदार, व्यवसायी व व्यवसायी पुत्र भी शामिल है। हाल ही में भाजपा मंडल की कुर्सी संभालने वाले मंडल अध्यक्ष के भाई शरद यादव, तखतपुर के भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह के खास समर्थक रसीद बख्श, कांग्रेस के पूर्व विधायक के समर्थक, ठेकेदार व कांग्रेस नेता अभिवन तिवारी का नाम प्रमुख है।

जुआरियों के साथ पुलिस ने अभिनव काे थाना लेकर आया था। पुलिस को चकमा देकर शराब ठेकेदार के गुर्गे के साथ वह पुलिस कस्टडी से फरार हो गया है। इस बात की जानकारी जैसे ही पुलिस के आला अफसरों का लगी,अफसरों ने जमकर फटकार लगाई है। पुलिस कस्टडी से फरार अभिनव तिवारी की खोजबीन में पुलिस सुबह से ही लगी हुई है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्त में आते ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी । बहरहाल यह पुलिस का दावा है। गिरफ्तारी के बाद आगे की क्या स्थिति बनती है, पुलिस अपने दावों पर कितना खरा उतरती है, यह देखने वाली बात होगी। पुलिस ने होटील के मालिक, मैनेजर सहित 10 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के अलावा संगठित अपराध की धारा भी लगाई गई है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

सिविल लाईन थाना क्षेत्र में शहर का चर्चित हैवंस पार्क बार है। यह बार अक्सर देर रात तक खुलने और लड़ाई–झगड़ा तथा अन्य मामलों के कारण लगातार विवादों में रहता है। तीन दिन पहले ही हरियाणा की शराब, बार में मिलने के मामले में आबकारी आयुक्त और कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी विभाग ने बार का लाइसेंस 15 दिनों के लिए निलंबित कर बार को सील कर दिया था। शनिवार– रविवार की दरमियानी रात एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर शहर में सभी थाना प्रभारी और राजपत्रित अधिकारियों द्वारा कॉम्बिंग गश्त चलाई जा रही थी। बार बंद होने के बाद भी होटल के नीचे गाड़ियों की भीड़ देख कर कॉम्बिंग गश्त पर निकले तारबाहर टीआई जेपी गुप्ता ने होटल के कमरों में और बार में चुपके से शराब परोसने की आशंका पर होटल में दबिश दी। इस दौरान शहर के 8 रसूखदार जुआरी जुआ खेलते हुए होटल के कमरा नंबर 202 से गिरफ्तार हुए। उनकी तलाशी लेने पर दो लाख रुपए और ताश की पत्ती जप्त की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button