Site icon khabriram

Birthday Boy : कभी बैकग्राउंड डांसर थे ‘जब वी मेट” के आदित्य कश्यप, ऐसे बने चाकलेटी हीरो

मुंबई : बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहिद कपूर आज यानी 25 फरवरी को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। वह अपनी दमदार एक्टिंग से अपने किरदार में जान डाल देते हैं। शाहिद उन स्टार किड्स में से एक हैं, जिन्हें फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव का सामना किया। उनके पिता अभिनेता पंकज कपूर और  मां अभिनेत्री नीलम आजमी इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकारों में से एक हैं। वह जब चार साल के थे, तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया था।

शाहिद ने फिल्म ‘इश्क विश्क’ से बॉलीवुड में रखा कदम

आज शाहिद बॉलीवुड के पॉपुलर और बड़े एक्टर में एक हैं। उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है, लेकिन उनके करियर में एक दौर ऐसा भी था, जब उन्होंने बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया। शाहिद ‘दिल तो पागल है’ और ‘ताल’ जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर नजर आए। इसके बाद एक्टर कई विज्ञापनों में भी नजर आए।

लंबे संघर्ष के बाद साल 2003 में शाहिद ने फिल्म ‘इश्क विश्क’ से बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म में उन्हें काफी पसंद किया गया था। इसके बाद शाहिद बॉलीवुड की कई फिल्मों में लीड रोल में नजर आए। उन्होंने ‘फिदा’, ‘दिल मांगे मोर’, ‘दीवाने हुए पागल’, ‘वाह! लाइफ हो तो ऐसी’ आदि फिल्मों में काम किया।

फिल्म ‘विवाह’  करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म

साल 2006 में आई सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘विवाह’ उनके करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई। इस फिल्म में उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया। इसके बाद शाहिद साल 2007 में इम्तियाज अली की फिल्म ‘जब वी मेट’ में ‘आदित्य कश्यप’ के रोल में नजर आए। शाहिद की यह फिल्म उनके करियर की हिट फिल्मों में से एक है।

साल 2009 में आई विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘कमीने’ में शाहिद ने दमदार एक्टिंग की, जिसकी वजह से उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरीं। वह ‘हैदर’, ‘उड़ता पंजाब’, ‘पद्मावत’ और ‘कबीर’ सिंह जैसी कई शानदार फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। शाहिद को फिल्म फेयर का बेस्टर एक्टर अवॉर्ड मिल चुका है।

बॉलीवुड में एंट्री मिलने से पहले करीब 100 फिल्मों में हुए रिजेक्ट

साल 2016 में शाहिद ने एक इंटरव्यू में अपने संघर्ष के दिनों को साझा किया था। उन्होंने बताया कि शुरुआती दिनों में ऐसा कई बार ऐसा होता था कि उनके पास खाने के पैसे और ऑडिशन देने जाने के लिए किराया नहीं होता था। बॉलीवुड में एंट्री मिलने से पहले करीब 100 फिल्मों में रिजेक्ट होना पड़ा था। उसके बाद उन्होंने ‘इश्क-विश्क’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। आज  शाहिद कपूर इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में गिने जाते हैं।

Exit mobile version