heml

बिरनपुर हत्याकांड : सीबीआई  ने 2 और लोगों को किया गिरफ्तार, जांच जारी

बेमेतरा : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित बिरनपुर कांड में सीबीआई की कार्रवाई लगातार जारी है. सीबीआई की टीम ने बिरनपुर गांव में दबिश देकर दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक अफजल खान और फजल को उनके घर से उठाया गया, जबकि चार अन्य आरोपियों की तलाश अब भी जारी है.

सूत्रों के अनुसार, सुबह होते ही सीबीआई की टीम बिरनपुर पहुंची जिससे गांव में हलचल तेज हो गई. गांव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. साजा थाना पुलिस ने इन गिरफ्तारियों की पुष्टि की है.

क्या था बिरनपुर हत्याकांड?

बता दें कि 8 अप्रैल 2023 को साजा विधानसभा के अंतर्गत बिरनपुर गांव में दो बच्चों के बीच हुआ विवाद देखते ही देखते दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प में तब्दील हो गया. इसमें गांव के युवक भुवनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद विश्व हिन्दू परिषद ने 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद का आव्हान किया, जिससे यह मामला और गरमा गया.

बिरनपुर गांव में आगजनी की भी घटना हुई. इस घटना के ठीक तीन दिन बाद 11 अप्रैल को बिरनपुर गांव के ही दो और लोगों के शव बिरनपुर खार में मिले. उसी समय बिरनपुर हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग उठी थी. किंतु प्रदेश की तत्कालीन कांग्रेस की सरकार ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लेते हुए सीबीआई जांच की मांग को एक सिरे से खारिज कर दी थी.

अब तक 14 लोगों की हुई गिरफ़्तारी

सीबीआई ने जांच के तहत अब तक कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 12 पहले से जेल में बंद हैं. अब दो और आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद गिरफ्तारियों की संख्या 14 हो गई है. सूत्रों का कहना है कि चार अन्य आरोपी अभी फरार हैं और उनकी तलाश में टीमें जुटी हुई हैं. इस कार्रवाई से एक बार फिर यह संकेत मिला है कि सीबीआई जांच अंतिम चरण में पहुंच रही है, और जल्द ही पूरे मामले में चार्जशीट दाखिल की जा सकती है. वहीं गांव और आसपास के क्षेत्रों में इस कार्रवाई को लेकर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button