Site icon khabriram

कोरोना को लेकर भारत में तैयारियां, जल्द ही लायेंगे बायोटेक की नेजल वैक्सीन, जानें क्या है इसकी कीमत

रायपुर I कोरोना को लेकर भारत में तैयारियां युद्ध स्तर की हो रही है. हालांकि इसको लेकर घबराने की जरुरत नहीं है लेकिन सतर्कता तेज करनी होगी.

सरकार ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच नेजल वैक्सीन को बूस्टर खुराक के तौर पर मंजूरी दे दी है। यह वैक्सीन पहले निजी अस्पतालों में उपलब्ध होगी।  रविवार को सप्ताह के अंत में कोरोना मामलों में कुछ तेजी दर्ज की है लेकिन ये कहना जल्दबाजी होगी कि भारत में कोरोना बढ़ रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन बहुत ही जल्द बाजार में आने वाली है. इसकी कीमतें भी तय हो गई हैं.नेजल शॉट के माध्यम से वायरस को शरीर में प्रवेश करने से पहले ही खत्म किया जा सकता है। विशेषज्ञों के मुताबिक इंट्रानेजल वैक्सीन शॉट इम्युनोग्लोबुलिन ए (IgA) का उत्पादन करते हैं, जो वायरस के प्रवेश की साइट यानी नाक में ही मजबूत प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया उत्पन्न करके वायरस को बढ़ने से रोक सकते हैं।

ये बातें इस वैक्सीन को बनाती हैं बेहद खास 
भारत बायोटेक द्वारा साझा की गई जानकारियों के मुताबिक यह नेजल वैक्सीन, अब तक प्रयोग में लाई जा रही अन्य वैक्सीन्स से काफी अलग और प्रभावी है। कुछ बातें इसे बेहद खास बनाती हैं।

 

 

Exit mobile version