बिलासपुर। सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाले व्यवसायी ने सेवादार के खिलाफ रकम दोगुना करने का झांसा देकर 82 लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत की है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
जरहाभाठा में रहने वाले व्यवसायी रितिक हिरवानी ने धोखाधड़ी की शिकायत की है। पीड़ित ने बताया कि गोल बाजार में कपड़े की दुकान है। दीपक केवलानी उर्फ रणवीर से चार वर्ष पूर्व चकरभाठा के गुरुद्वारे में मुलाकात हुई थी। उस दौरान वे अपने भांजे मंयक लछवानी के साथ चकरभाठा गुरुद्वारे जाते थे।
फिर दिखाने लगा भूत-प्रेत का डर
वहां पर सेवादार के रूप में रहने वाले दीपक से जान पहचान बढ़ी। उसके बाद लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व से रकम दोगुना करने का लालच दिया। तब वे और मयंक लछवानी लालच में आकर दीपक केवलानी को स्वयं और मार्केट से रकम लेकर दे दिए। इसके बाद उसने दोनों को रामा वैली स्थित मकान में रहने के लिए कहा।
इस दौरान उसने घर जाने पर रकम डूब जाने की बात कही। उसकी बातों में आकर दोनों ने परिवार वालों को गुमराह करते हुए हैदराबाद में होने की बात कही। इस दौरान उसने भूत-प्रेत का भी डर दिखाया। आखिरकार धोखाधड़ी की जानकारी होने पर उन्होंने पूरे मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है।
जेल से छूटे बदमाश ने जेल प्रहरी से की मारपीट
दूसरा मामला भिलाई का है। यहां केंद्रीय जेल दुर्ग के प्रहरी दिवाकर सिंह पैकरा से जेल से छूटे एक बदमाश रमन यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की है। जेल में अनुशासनहीनता करने पर आरोपित के खिलाफ सख्ती की गई थी।
इसकी रंजिश का बदला लेने के लिए आरोपित ने जेल प्रहरी से मारपीट की। शिकायत पर पद्मनाभपुर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी की है। तिरंगा भवन के पास पद्मनाभपुर निवासी दिवाकर सिंह पैकरा केंद्रीय जेल दुर्ग में प्रहरी है।
वह रविवार को दोपहर में अपने दोस्त कमल साहू के साथ पोटिया देशी शराब दुकान पर गया था। तभी कसारीडीह के रहने वाले आरोपित रमन यादव ने उसे देखकर मारपीट की। रमन यादव कुछ दिन पहले जेल गया था। उसी दौरान आरोपित ने पीड़ित को वहां पर देखा था।
आरोपित पीड़ित पर जेल जाने पर परेशान करने की बात कहते हुए उससे गाली-गलौज करने लगा। पीड़ित ने उसे गाली देने से मना किया, तो आरोपित ने अपने अन्य साथी अशोक यादव, दादू यादव और अन्य के साथ मिलकर मारपीट की।
घटना में जेल प्रहरी के नाक, होंठ, कान और सिर में चोट लगी है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी कर मामले की जांच शुरू की है।