Bilaspur News : मैं हूं बलौदाबाजार कांड का रियल हीरो: कुछ इस अंदाज में डाक्टर दंपत्ति को धमकाकर मांगे 30 लाख रुपये

Bilaspur News : सरकंडा थाना क्षेत्र के एक सरकारी डॉक्टर को सूदखोरों द्वारा परेशान किए जाने का मामला सामने आया है। डॉक्टर ने घरेलू जरूरतों के चलते दो साल में 16 लाख रुपये का कर्ज लिया था, जिसे ब्याज समेत 30 लाख रुपये तक लौटा दिया, लेकिन फिर भी सूदखोर 27 लाख रुपये और मांग रहे थे। विरोध करने पर डॉक्टर को जान से मारने की धमकी दी गई।
डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मुख्य आरोपी आशीष टंडन समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
डॉक्टर को धमकी, घर में घुसकर किया हमला
Bilaspur News : ड्रीम इंपिरिया कॉलोनी में रहने वाले डॉक्टर संजय बंजारे और उनकी पत्नी भी सरकारी डॉक्टर हैं। डॉक्टर ने बताया कि 2022 में आशीष टंडन से कर्ज लिया था। ब्याज सहित पूरा पैसा लौटाने के बावजूद, आशीष टंडन, मनोज बंजारा और जितेंद्र बंजारा लगातार और पैसे की मांग कर रहे थे।
20 मार्च को आरोपियों ने महाराणा प्रताप चौक पर डॉक्टर को घेरकर धमकाया। 31 मार्च को मनोज बंजारा ने फोन पर पांच लाख रुपये मांगे और न देने पर परिवार को खत्म करने की धमकी दी। उसी रात आरोपी डॉक्टर के घर में घुस गए और बाहर उनका साथी सूरज सोनवानी पहरा देता रहा।
बलौदाबाजार अग्निकांड का हीरो बताकर धमकी
डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि आरोपियों में से एक जितेंद्र बंजारा खुद को बलौदाबाजार अग्निकांड का हीरो बताता था और जेल से छूटकर आने की बात कहकर डराने की कोशिश करता था। उसने डॉक्टर को किडनी बेचकर पैसे वसूलने तक की धमकी दी।
तीन आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडेय के अनुसार, मामले में मुख्य आरोपी आशीष टंडन (34), मनोज बंजारा (26) और सूरज सोनवानी (34) को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।