Bilaspur News: पकड़े गए युवक ने सुमीत कुमार के नाम से दस्तावेज सत्यापन में शामिल होने की कोशिश की। बायोमैट्रिक जांच में गड़बड़ी सामने आने पर पूरे मामले की शिकायत तोरवा थाने में की गई है। रेलवे भर्ती बोर्ड के कार्यालय अधीक्षक ने फर्जीवाड़े की शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से तकनीशियन पद के लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र में 20, 26, 28 और 29 दिसंबर 2024 को देश के अलग-अलग केंद्रों में आयोजित हुई थीं। इस परीक्षा में राजेश कुमार उर्फ अविनाश यादव ने सुभम कुमार के नाम से दो बार, सुमीत कुमार और अवनीश कुमार के नाम से आनलाइन परीक्षाएं दी थी।
Bilaspur News: इन सभी की आनलाइन आवेदन में अलग-अलग फोटो अपलोड की गई थी। परीक्षा केंद्रों में बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन और उपस्थिति के दौरान खींचे गए फोटो एक ही व्यक्ति के पाए गए। इसके बाद राजेश कुमार उर्फ अविनाश यादव दस्तावेज सत्यापन के लिए शुभम कुमार के नाम से शामिल हुआ। तब यह पूरा मामला सामने आ गया।
कार्यालय अधीक्षक की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में जुर्म दर्ज कर लिया है। तोरवा टीआई अभय सिंह बैस ने कहा कि आरोपी को शिकायत मिलने पर अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।