जल्द शुरू होगी बिलासपुर- हैदराबाद उड़ान : केंद्र सरकार से मिली मंजूरी, शेड्यूल जारी होने का इन्तजार

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के बिलासा एयरपोर्ट से हैदाराबाद के लिए फ्लाइट की मंजूरी मिल गई है। फ्लाइट संचालन की जिम्मेदारी एलायंस एयर को दी गई है। इसके लिए स्लाट जारी कर दिया गया है। वहीं अब शेड्यूल जारी होने का इंतजार किया जा रहा है। इससे पहले नई दिल्ली,प्रयागजराज,जबलपुर के लिए उड़ान शुरू करने की मंजूरी मिली थी।

दरअसल केंद्र सरकार की योजना के तहत हैदराबाद,बिलासपुर और जगदलपुर के बीच उड़ान प्रस्तावित है। इसी के साथ ही अंबिकापुर से नियमित विमान सेवा शुरू होने की उम्मीद है। पीएम नरेन्द्र मोदी के 20 अक्टूबर को वर्चुअल उद्घाटन किया था। वहीं उद्घाटन के 24 दिन बाद भी उड़ान शुरू नहीं हुआ है। महामाया एयरपोर्ट से विमान संचालन का जिम्मा पलाई बिग कंपनी को मिला है। अब तक शेड्‌यूल जारी नहीं किया गया है।

तकनीकी विशेषज्ञों को किया गया था तलब 

बिलासा एअरपोर्ट में नाईट लैंडिंग का काम शुरू हो गया है। इसके लिए अफसरों ने PWD के तकनीकी एक्सपर्ट्स को तलब किया था। विवेकानंद एयरपोर्ट में लगे डीवीओआर सिस्टम तकनीक के आधार पर बिलासा एयरपोर्ट में डीवीओआर लगाने के लिए काम शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं डीवीओआर स्टालेशन से पहले सिविल वर्क को पूरा करने में तीन महीने लगने की संभावना जताई जा रही है।

हाईकोर्ट के निर्देश के बाद काम में आई तेजी 

बिलासा एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग सहित विमानों के फेरे और महानगरों के लिए विमान सेवा शुरू करने के लिए छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में दो अलग-अलग जनहित याचिका दायर की गई है। इन दोनों दायर याचिकाओं की हाई कोर्ट में एकसाथ सुनवाई से कामकाज में तेजी आई है।

नाइट लैंडिंग के लिए ली गई 287 एकड़ जमीन 

एयरपोर्ट में रनवे सहित नाइट लैंडिंग के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी को 287 एकड़ जमीन की जरुरत है। यह जमीन सेना से लेना है। बिलासपुर हाई कोर्ट के आदेश के बाद सेना ने कब्जे वाली 1178 एकड़ जमीन में से 287 एकड़ एयरपोर्ट विकास के लिए देने का आश्वासन दिया है। वहीं राज्य शासन ने  जमीन के बदले में राशि भी सैन्य मुख्यालय को दे दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button