Bilaspur High Court: प्रिंसिपल ने जब अपनी बीमारी बताई, हाई कोर्ट की संवेदनशीलत भी उसी अंदाज में आई सामने…

Bilaspur High Court: बिलासपुर। राज्य शासन ने स्वामी आत्मानंद उ.मा. विद्यालय पेंड्रा के प्राचार्य विजय कुमार वर्मा का तबादला प्रभारी बीईओ के पद पर पेंड्रा कर दिया था। प्रिंसिपल वर्मा हृदय संबंधी बीमारी (Mild Apical Hypokinesia & Regional Wall Motion Abnormality) से ग्रसित हैं। याचिका में इस बात का जिक्र करते हुए प्रभारी बीईओ का पद संभालने में अस्मर्थता जाहिर करते हुए प्रिंसिपल के पद पर कार्य करने की गुहार लगाई थी। याचिकाकर्ता की बीमारी और स्वास्थ्य संबंधी कारणों को देखते हुए हाई कोर्ट ने संवेदनशीलता दिखाते हुए राज्य शासन द्वारा तबादला आदेश को रद्द कर दिया है। याचिकाकर्ता ने राज्य शासन के तबादला आदेश को चुनौती देते हुए अधिवक्ता अभिषेक पाण्डेय एवं स्वातिरानी सराफ के माध्यम से बिलासपुर हाई कोर्ट के समक्ष रिट याचिका दायर की थी।