Site icon khabriram

डिलीवरी ब्वॉय बना बाइक चोर, लॉकडाउन में चली गई थी नौकरी

bike chor

कवर्धा : कबीरधाम थाना पुलिस व साइबर सेल की टीम ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी बाइक चोर पहले रायपुर में फूड डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था। फूड डिलीवरी के काम को छोड़कर उसने बाइक चोरी करना शुरू कर दिया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 7 मोटरसाइकिल बरामद की हैं। आरोपी ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों से बाइक चोरी की हैं।

एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि कबीरधाम शहर में बीते दिनों बस स्टैंड के पास यूनियन बैंक के सामने से एक बाइक चोरी हुई थी। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही थी। जांच के दौरान पुलिस ने पिपरिया थाना क्षेत्र के कोसमंदा गांव में रहने वाले आरोपी योगेश गोस्वामी (27) उर्फ सोनू पुत्र श्रवण गोस्वामी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 7 बाइक भी बरामद की गई हैं। एसपी डॉ.पल्लव ने बताया कि आरोपी ने अभी तक कबीरधाम शहर में दो, राजनांदगांव से दो, बेमेतरा में दो व गंडई में एक बाइक की चोरी की है। चोरी करने के बाद आरोपी बाइक को अपनी बताकर दूसरे व्यक्ति के पास बेच देता था या फिर गिरवी रख देता था।

लॉकडाउन में चली गई थी नौकरी

एसपी डॉ.पल्लव ने बताया कि आरोपी योगेश उर्फ सोनू गोस्वामी ने कंप्यूटर डिप्लोमा (डीसीए) की पढ़ाई की है। रायपुर शहर में फूड डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था, लेकिन लॉकडाउन के बाद से काम बंद होने के कारण घर में खाली रहता था। इसी दौरान जुआ खेलने लगा। जुआ में काफी रकम गंवाने के कारण बाइक चोरी करनी शुरू कर दी। आरोपी ने एक वर्ष पहले अर्जुनी राजनांदगांव से पहली बाइक चोरी की। इसके बाद प्रदेश के अलग-अलग जिलों में चोरी करना शुरू कर दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Exit mobile version