Big breaking : दिनदहाड़े बन्दुक दिखाकर बाइक सवार युवको ने व्यापारी से लुटे छह लाख, पुलिस ने की नाकेबंदी

जांजगीर-चांपा: नेशनल हाईवे चौक तरौद के पास धान का ट्रेडिंग करने वाले व्यापारी से आज सुबह 11:बजे दो मोटरसाइकिल सवार लोगों के द्वारा रिवाल्वर की नोक पर छह लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। लूट के बाद दोनों युवक बाइक से फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार अकलतरा थाना क्षेते के तरोद चौक के पास ग्राम सिंघुल थाना शिवरीनारायण निवासी व्यास कश्यप एवं राखीराम कश्यप 5- 6 वर्षों से अनिल दुबे की दुकान को किराए में लेकर धान की ट्रेडिंग का कार्य करते हैं।

एनएच पर तरौद चौक के पास की घटना

आज सुबह जब दुकान में राखी राम कश्यप अपने कार्य में व्यस्त था इस समय दो मोटरसाइकिल सवार जो हेलमेट पहने हुए थे सामने आकर रुके, कुछ दूरी पर मोटरसाइकिल छोड़कर दोनों दुकान की ओर गए।जैसे ही दुकान के पास पहुंचे उनमें से एक युवक ने रिवाल्वर निकालकर राखीराम कश्यप को दुकान में जितना भी रुपया है उसे देने की धमकी दी।

कुछ देर में राखी राम कश्यप के पास रखा 6 लाख को लूट कर दोनों युवक बाइक से फोर लेन चौक की तरफ फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर एसपी विजय अग्रवाल, एएसपी अनिल सोनी ,एसडीओपी शैलेंद्र पांडे, थाना प्रभारी सत्य कला रामटेके घटनास्थल में पहुंचे। मामले की विवेचना की जा रही है। पुलिस द्वारा नाकेबंदी कर तलाश की जा रही है। समीपवर्ती थानों को भी इसकी सूचना दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button