CG ट्रैक्टर से टकराई बाइक : एक की मौत, दो घायल, फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही पुलिस

बतौली। छत्तीसगढ़ के बतौली में सरगुजा के राष्ट्रीय राजमार्ग 43 बालमपुर टीबीसीएल प्लांट के सामने हादसा हो गया। बाइक सवार तीन युवक ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गए। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि 2 घायलों का उपचार जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, तीन युवक आकाश, पिता हीराचंद अपने साथी शनि और दीपराज के साथ सीतापुर से वापस मंगारी जा रहे थे। तभी बालमपुर टीबीसीएल प्लांट के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में मंगारी की ओर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गए। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। जबकि तीनों युवक सड़क पर अचेत होकर पड़े रहे।
एक युवक की अस्पताल में हुई मौत
जब ग्रामीणों ने उन्हें देखा तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर ले गए। जहां आकाश के हाथ और सीने पर गहरी चोट आने से इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं शनि और दीपराज का इलाज जारी है। मृत युवक आकाश मंगारी पेट्रोलपंप में काम करता था। असमय मौत से उसका परिवार सदमे में है। फिलहाल सीतापुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।