Bijapur: नक्सलियों के लगाए IED विस्फोट में घायल महिला की मौत, महुआ बीनने के दौरान हुआ था हादसा

Bijapur। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए IED विस्फोट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल महिला का इलाज के दौरान निधन हो गया। विस्फोट में उसका पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।
महुआ बीनने गई महिला बनी शिकार
बीजापुर के उसूर इलाके के सोढ़ी पारा निवासी सुशीला सोढ़ी शनिवार शाम महुआ बीनने बोत्तामरका पहाड़ी गई थी। इसी दौरान वह नक्सलियों द्वारा बिछाए गए IED की चपेट में आ गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
भैरमगढ़ में भी हुआ था ऐसा हमला
शनिवार को भैरमगढ़ के उसपरी गांव में भी नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए लगाए गए IED की चपेट में एक अन्य महिला आ गई थी। विस्फोट में उसका बायां पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। घायल महिला को भैरमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।