Bijapur Naxal Attack: नक्सलियों की आईईडी ब्लास्ट साजिश नाकाम, एसटीएफ के जवान सुरक्षित

Bijapur Naxal Attack, बीजापुर। नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में माओवादियों ने एक बार फिर सुरक्षा बलों पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन उनकी साजिश नाकाम रही। मद्देड़ थाना क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान से लौट रही एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की टीम पर गोरला नाला के पास आईईडी ब्लास्ट किया गया।
Bijapur Naxal Attack : धमाका उस वक्त हुआ जब एसटीएफ का वाहन मुख्य मार्ग से गुजर रहा था। विस्फोट के बावजूद सुरक्षा बलों ने साहस दिखाते हुए स्थिति पर नियंत्रण रखा। गनीमत रही कि किसी भी वाहन को बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा और सभी जवान सुरक्षित हैं। हालांकि, विस्फोट की लहर (शॉक वेव्स) से वाहन चालक समेत दो जवानों को मामूली चोटें आईं।
Bijapur Naxal Attack : घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के लिए मद्देड़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, फिर बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल, बीजापुर भेजा गया। दोनों जवानों की हालत अब सामान्य है और वे खतरे से बाहर हैं।