Site icon khabriram

बीजापुर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मामला: बीजेपी ने कांग्रेस पर किया पलटवार

बीजापुर: 1 जनवरी से लापता बीजापुर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की सैप्टिक टैंक से शव बरामद किया गया है। इस घटना से बस्तर के पत्रकारों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस मामले में बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला है, सोशल मीडिया पर लिखा है कि ठेकेदार, जिस पर पत्रकार की हत्या का इल्ज़ाम है, उसका नाम सुरेश चंद्राकर है। सुरेश चंद्राकर कांग्रेस का बड़ा नेता है, जिसे हर चुनाव में कांग्रेस की तरफ से बड़ी ज़िम्मेदारियाँ सौंपी जाती हैं। कांग्रेस के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के साथ आरोपी।

कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला था हमला:

बता दें इसके पहले कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए अपने सोशल मीडिया पर लिखा था कि छत्तीसगढ़ में BJP का जंगलराज,  पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने सड़क में भ्रष्टाचार का खुलासा किया था. इसके बाद से सड़क बनवाने वाला ठेकेदार नाराज था. ठेकेदार ने मुकेश को बुलाया और उन्हें मारकर लाश को अपने घर की सैप्टिक टैंक में चुनवा दिया. BJP के जंगलराज में कोई भी सुरक्षित नहीं है. कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है. इस खबर को मीडिया दिखाएगा, BJP सरकार से सवाल करेगा, इसकी उम्मीद नहीं है. क्योंकि मीडिया में ‘सब चंगा सी’ मोड ऑन है. हमारी मांग है कि इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. पत्रकार मुकेश के परिवार को जल्द न्याय मिले.

Exit mobile version