बिहार में बोले सीएम विष्णुदेव साय, ‘एनडीए के पक्ष में माहौल, भारी मतों से होगी जीत…’

रायपुर : बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए शंखनाद हो गया है. चुनाव के पहले सभी राजनीतिक दल अपना-अपना दम दिखाते नजर आ रहे है. वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय समेत अन्य नेता बिहार पहुंच चुके हैं. वहीं CM साय ने बिहार चुनाव को लेकर कहा कि एनडीए के पक्ष में माहौल है.
एनडीए के पक्ष में माहौल, भारी मतों से होगी जीत – सीएम साय
बिहार में विधानसभा चुनाव में प्रचार करने सीएम विष्णु देव साय वहां पहुंचे है. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कि बिहार में बहुत अच्छा वातावरण है, एनडीए भारी मतों से जीतने वाली है. यहां एनडीए की सरकार बनेगी.
सम्राट चौधरी और नितिन नबीन के पक्ष में करेंगे प्रचार
उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन बांकीपुर विधानसभा से प्रत्याशी है, उनके नॉमिनेशन रैली में शामिल होने के लिए यहां आए हैं, और नितिन नबीन भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे. वहीं सीएम साय ने बताया कि “मैं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के पक्ष में भी प्रचार करेंगे.
नितिन नबीन बांकीपुर से लड़ रहे चुनाव
बता दें कि भाजपा के नितिन नबीन पटना की बांकीपुर विधानसभा सीट से दोबारा चुनाव मैदान में हैं, जबकि सम्राट चौधरी को पार्टी ने तारापुर सीट से उम्मीदवार बनाया है. बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे. मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी.
कांग्रेस ने भूपेश बघेल को दी बड़ी जिम्मेदारी
वहीं कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बिहार चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी दी है. इस पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा, अब वो तो पहले भी जा चुके हैं. कई प्रदेश के प्रभारी बनकर जा चुके हैं. क्या परिणाम आया है सबने देखा है. मुख्यमंत्री के साथ वित्त मंत्री ओपी चौधरी, शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव और नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव भी बिहार के लिए रवाना हुए.