Site icon khabriram

Bihar : बिहार में हुई 2किमी रेल पटरी की चोरी, 3 कर्मचारी हुए निलंबित

बिहार। बिहार में अजीब घटनाएं तरह-तरह की देखने को मिलती हैं। कभी पुल की चोरी तो कभी किसी टॉवर की चोरी की घटना पढ़नी पढ़ती थी। बिहार में आज ट्रेन के पटरी चोरी होने का मामला सामने आयाहै।  यहां समस्तीपुर रेल मंडल में एक बड़ा स्क्रैप घोटाला सामने आया है। समस्तीपुर रेल मंडल में करोड़ों रुपये का स्क्रैप बिना टेंडर के बेचा जा रहा था। इस मामले में आरपीएफ अधिकारी की भी मिलीभगत होने की बात सामने आ रही है। इस घटना के सामने आने से रेल मंडल के सुरक्षा आयुक्त समेत दो कर्मियोंको निलंबित कर दिया गया। निलंबित किए गए दो रेलकर्मियों में झंझारपुर चौकी प्रभारी श्रीनिवास और मधुबनी के जमादार मुकेश कुमार सिंह शामिल है।

24 जनवरी को संभागीय सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि लोहट चिमी मिलर से केर पंडौल स्टेशन तक जाने वाले रेलवे ट्रैक के स्क्रैप को अनाधिकृत रूप से गायब करने का मामला सामने आया था। उसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरपीएफ अधिकारी समेत दो और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया। स्क्रैप घोटाले की जांच के लिए संघ आयोग का गठन किया जाएगा। अगर जांच में दोनों पुलिस अधिकारी दोषी पाए जाते हैं, तो दोनों पर आपराधिक आरोप लगेंगे।

रेलवे लाइन बंद है

समस्तीपुर रेल मंडल के अंतर्गत लोहट चीनी मिल के लिए पंडौल स्टेशन से लोहट तक रेलवे लाइन बिछाया गया था। चीनी मिल बंद होने के बाद वह रेलवे लाइन भी बंद हो चुकी थी। इसी दौरान बिना किसी प्रकार के टेंडर निकाले ही रेलवे लाइन स्क्रैप को आरपीएफ अधिकारी की मिलीभगत से बेचा जा रहा था। गलत तरीके से बेचा जा रहे माल भी ज़ब्त किये गए। इस संबंध में दरभंगा आरपीएफ  पोस्ट पर मामला दर्ज़ हुआ है। खबरों के अनुसार व्यापारियों को दोनों पुलिस अधिकारी गलत तरीके से स्क्रैप बेच रहे थे।

Exit mobile version