VIDEO सबसे बड़ा नक्सल आपरेशन : कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर जारी ऑपरेशन में मिली बड़ी सफलता, 20-22 माओवादियों के मारे जाने की ख़बर

बीजापुर। बीजापुर ऑपरेशन पर अपडेट आया है, नक्सलियों के खिलाफ कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर जारी ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है, 20-22 माओवादियों के मारे जाने की ख़बर है। ये संख्या और बढ़ सकती है।
इस ऑपरेशन को डीआरजी, कोबरा कमांडो, सीआरपीएफ, और एसटीऍफ़ के जवानों ने मिलकर किया है। इस पूरे ऑपरेशन की निगरानी एडीजी विवेकानंद सिन्हा कर रहे हैं। वहीं सीआरपीएफ आईजी राकेश अग्रवाल और बस्तर रेंज आईजी पी. सुंदरराज भी हर मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं। जवान लगातार नक्सलियों के ठिकानों की ओर बढ़ते जा रहे हैं।