रायपुर। रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 16 का सफर जैसे-जैसे फिनाले के करीब पहुंच रहा है, वैसे-जैसे कॉम्पटिशन ज्यादा मुश्किल होता जा रहा है। एविक्शन्स की रफ्तार भी बढ़ाई जा रही है और खबर है। कि अपकमिंग एपिसोड्स में साजिद खान, अक्टू रोजिक और श्रीजिता डे को बाहर कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं जानकारी के मुताबिक सलमान खान का कॉन्ट्रैक्ट भी बिग बॉस के साथ खत्म हो रहा है और अब वह अगले सीजन में होस्ट नहीं करेंगे। लेकिन क्या वाकई ?
एक नहीं, इस बार होंगे तीन बड़े एविक्शन!
बिग बॉस से जुड़ी खबरें लीक करने वाले प्लेटफॉर्म द खबरी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है। इस बार एक नहीं बल्कि तीन लोग घर से बेघर होंगे। इस हफ्ते के एलिमिनेशन में सलमान खान के दोस्त साजिद खान को घर से एविक्ट कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं, पोस्ट के मुताबिक इस हफ्ते श्रीजिता डे और घर के सबसे चहेते कंटेस्टेंट अब्दू रोजिद को भी एलिमिनेट कर दिया जाएगा।
अब्टू रोजिक और साजिद खान होंगे एविक्टा हालांकि अभी इस बारे में शो की तरफ से कोई आधिकारिक प्रोमो रिलीज करके जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि अब्दू रोजिक और साजिद खान की पॉपुलैरिटी बहुत ज्यादा रही है, ऐसे में घर से इन दो खिलाड़ियों का जाना बहुत से फैंस का दिल तोड़ने वाला एविक्शन होगा। लेकिन साथ ही कॉम्पटिशन फिर एक बार बढ़ता नजर आएगा।
अगला सीजन नहीं होस्ट करेंगे सलमान खान? हर साल बिग बॉस खत्म होते-होते यह सवाल उठने लगता है कि क्या सलमान खान शो का अगला सीजन होस्ट करेंगे? द खबरी का दावा है कि सलमान खान के अगला सीजन होस्ट करने को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है, ऐसे में देखना होगा कि क्या वह अगला सीजन होस्ट करेंगे? बता दें कि सलमान इस बारे में एक बार खुद कह चुके हैं कि क्योंकि कलर्स वालों को उनके बेहतर होस्ट नहीं मिलता, इसलिए उनकी भी मजबूरी हो जाती है हर बार उन्हें ही लाना।