मंत्री मंडल विस्तार पर बड़ा अपडेट : जल्द हो सकता है मंत्रियों के नामो का ऐलान, इन दो नामो पर लग सकती है मुहर

रायपुर/ नई दिल्ली : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के दिल्ली दौरे का आज तीसरा दिन है, वहीं आज वे नई दिल्ली स्थित संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाक़ात भी की इसी बीच प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के कई विधायकों के साथ दिल्ली रवाना हुए हैं. इसके बाद एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा शुरू हो गई है.
दिल्ली में सीएम साय ने की अधिकारियो से चर्चा
उच्च पदस्थ सूत्रों की माने तो सीएम साय ने दिल्ली में कई अधिकारियो से चर्चा की वही यह बात भी सामने आ रही है कि मंत्री बनने की दौड़ में सबसे आगे बिलासपुर के विधायक व दिग्गज भाजपा नेता अमर अग्रवाल व रायपुर उत्तर से भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा का नाम है जिन्हें मंत्री बनाया जा सकता है| हालांकि एक चर्चा यह भी है कि जब भी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा तो हरियाणा का फार्मूला लागू किया जाएगा.
ज्ञाता हो कि भाजपा प्रदेश संगठन के नेताओं को दिल्ली बुलावा आया है. वहीं आज प्रदेशाध्यक्ष किरणदेव कई विधायकों के साथ दिल्ली रवाना हुए है. जहां दिल्ली में हाईकमान के साथ मंत्रिमंडल विस्तार चर्चा होगी. इसके अलावा संगठन विस्तार को लेकर भी चर्चा होगी.