heml

रिलायंस डिजिटल स्टोर में बड़ी चोरी : बांस के सहारे ऊपर चढ़कर चोर ले भागे 11 लाख के आईफ़ोन

रायपुर। शहर के व्यस्ततम मार्ग जीई रोड अनुपम गार्डन स्थित रिलायंस डिजिटल स्टोर में अज्ञात चोर ने । लाख रुपए से ज्यादा कीमत के 17 आईफोन पर हाथ साफ कर दिया। घटना का सीसीटीवी फूटेज सामने आया है, जिसमें चोर डिजिटल स्टोर के पास बिल्डिंग के बांस के सहारे पहली मंजिल पर चढ़ता है। इसके बाद कांच को तोड़कर स्टोर के अंदर प्रवेश कर ग्राउंड फ्लोर पहुंचकर रैक में रखे मोबाइल फोन झोले के अंदर डालकर ले जाता है। मामले की जांच सरस्वती नगर तथा क्राइम ब्रांच पुलिस कर रही है।

डिजिटल स्टोर के डिपार्टमेंट मैनेजर सोमनाथ लसेर ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। मैनेजर ने पुलिस को बताया है कि 25-26 मई की दरमियानी रात डेढ़ से दो बजे के बीच अज्ञात चोर एप्पल मोबाइल के काउंटर में पहुंचा और रैक में रखे आईफोन चोरी कर ले गया। आसपास से गुजर रहे लोगों ने चोर को भागते हुए देखा। इसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

इसलिए बांस के सहारे बिल्डिंग में प्रवेश

पुलिस ने चोरी को लेकर आशंका व्यक्त की है कि मेन गेट से अंदर दाखिल होने पर सिक्‍्यूरिटी अलार्म बज सकता था। इसलिए शातिर ने डिजिटल स्टोर से सटे एक अन्य रिलायंस का शोरूम जहां रिपेयरिंग का काम चल रहा है, उस शोरूम के ऊपर से नीचे तक बांस लगा हुआ है। शातिर इसका फायदा उठाते हुए जिस शोरूम में रिपेयरिंग का काम चल रहा है, उस शोरूम के बांस की मदद से डिजिटल स्टोर की पहली मंजिल में प्रवेश कर सीढ़ी के सहारे ग्राउंड फ्लोर पहुंचकर चोरी की।

घटना स्थल पर मिली संदिग्ध दोपहिया चोरी की निकली

घटना स्थल के पास पुलिस को एक सफेद एक्टिवा संदिग्ध हालत में मिली। नंबर की पड़ताल करने पर उसके चौबे कालोनी से चोरी होने की जानकारी मिली। चोर जिस एक्टिवा में चोरी करने पहुंचा था, उस एक्टिवा की पुलिस को स्टोर रूम में चाबी मिली है। आशंका जताई जा रही है, हड़बड़ी में चोर के जेब से चाबी गिर गई होगी, इसलिए वह एक्टिवा को वहीं छोड़ फरार हो गया होगा।

काले रंग की ड्रेस मास्क पहनकर पहुंचा था

जहां चोरी की घटना हुई है, वहां चोर अपनी पहचान छिपाने काले रंग की ड्रेस के साथ सिर के साथ चेहरे को काले रंग के मास्क के साथ ढका हुआ था। ऐसी ही एक घटना में दो नकाबपोश चोरों ने मौदहापारा थाना क्षेत्र के एक उपभोक्ता भंडार में प्रवेश कर नकदी ढाई लाख रुपए पर हाथ साफ कर दिया था। पुलिस उस मामले में भी अब तक चोरों के बारे में किसी तरह से सुराग नहीं ढूंढ पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button