Site icon khabriram

CG ज्वेलरी शाप से बड़ी उठाईगिरी : 40 लाख के जेवरात लेकर भाग खड़े हुए 4 नकाबपोश, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

बिलासपुर :  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। यहां पर चोरों को पुलिस का खौफ नहीं है। भरे बाजार में दामोदर ज्वेलर्स में चोर घुसे और 40 लाख की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए। चोरी करने वाले 3 से 4 नकाबपेशों के होने की जानकारी सामने आई है। जिस वक्त चोरी हुई थी, उस वक्त दुकान मालिक और उसका परिवार शादी में गया हुआ था। यह पूरा मामला सीपत थाना नवाडीह बताया जा रहा है।

पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला 

पुलिस को सूचना मिलते ही दामोदर ज्वेलर्स में टीम पहुंची और डॉग स्क्वायड के जरिए आरोपियों की तलाश करने की कोशश की गई। इसी बीच एक बाइक मिली, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। हालांकि आरोपियों की तलाश अब भी जारी है।

जांच में मिला सुराग 

इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि, जब हमारी टीम में सीसीटीवी फुटेज और डॉग स्क्वायड के जरिए जांच करने की कोशिश की तो कुछ अहम सुराग पाए गए हैं। जैसे ही पुलिस को आरोपी मिल जाएंगे, इन सुरागों का खुलासा किया जाएगा। इससे बाद ही पता चलेगा कि, आखिर चोरों ने ज्वेलरी दुकान में चोरी किस वजह से की है।

आस-पास के लोग गुस्साए 

इस घटना के बाद आस-पास के लोगों में नाराजगी देखने को मिली, इलाके में चोरी होने की वजह से लोग गुस्से में नजर आए। हालांकि पुलिस ने अब यहां पर सुरक्षा देना शुरू कर दिया है। ताकी बार-बार इस तरह की घटना न हो पाए।

Exit mobile version