Site icon khabriram

CG : बीजापुर पुलिस को बड़ी सफलता, एक लाख रुपये के इनामी समेत नौ नक्सली गिरफ्तार

bijapur police

बीजापुर : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से सुरक्षाबल के जवानों ने एक लाख के ईनामी एलओएस सदस्य सहित नौ नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नक्सली पुलिस पर फायरिंग, आईईडी प्लांट करने, सड़क काटने और पाम्पलेट लगाने जैसे घटनाओं में शामिल रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक, जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत बासागुड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना बासागुड़ा, कोबरा और सीआरपीएफ की सर्च कार्यवाही के दौरान पुसबाका के जंगल से एक लाख की ईनामी एलओएस सदस्य राजू, मिलिशिया सदस्य मासा नुप्पो,मिलिशिया सदस्य डोडी पोदिया, आरपीसी गगनपल्ली जनताना सरकार उपाध्यक्ष भीमा माड़वी, और संघम सदस्य भीमा माड़वी शामिल है।

पुलिस ने इनके कब्जे से विस्फोटक, टिफिन बम, इलेक्ट्रिक वायर, बैटरी, स्पाइक, स्पीलिस्टर, जिलेटिन स्टिक, कॉर्डेक्स वायर, डेटोनेटर और बैनर पोस्टर बरामद किए गए हैं। वहीं उसूर थाना क्षेत्र के टेकमेटला से उसूर थाना व सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी ने मिलिशिया सदस्य नागेश धुर्वा पिता सुब्बा धुर्वा उम्र 19 निवासी मारुड़बाका, मिलिशिया सदस्य सुखराम तामो पिता बुसका उम्र 19 निवासी टेकमेटला और मिकीशिया सदस्य मुचाकी देवा पिता मुचाकी हड़मा उम्र 20 निवासी टेकमेटला शामिल हैं।

पकड़े गए नक्सली उसूर से सीतापुर के बीच सड़क काटने व शासन विरोधी पाम्पलेट बैनर लगाने की घटना में शामिल रहा है। वहीं तर्रेम थाना क्षेत्र के पेद्दागेलूर और गोरगुंडा की ओर तर्रेम थाना व एसटीएफ की संयुक्त पार्टी निकली हुई थी। इस दौरान जवानों द्वारा पेद्दागेलूर से मिलिशिया सदस्य सिंगा पोडियाम को पकड़ा। पकड़े गए नक्सलियों के विरुद्ध बासागुड़ा, उसूर और तर्रेम थाना में अलग-अलग वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।

Exit mobile version