Site icon khabriram

बड़ी सफलता : नक्सलियों के गंगालूर एरिया कमेटी के डिप्टी कमांडर ने किया सरेंडर, बीजापुर में आईईडी बरामद कर किया गया नष्ट

दंतेवाड़ा-बीजापुर। छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा पुलिस को नववर्ष के पहले दिन बड़ी सफलता मिली है। नक्सलियों के गंगालूर एरिया कमेटी के डिप्टी कमांडर हुर्रा ने सरेंडर कर दिया है। हुर्रा पर तीन लाख रुपये का ईनाम था। एसपी गौरव रॉय और सीआरपीएफ डीआईजी राकेश कुमार के सामने लोन वर्राटू (घर वापसी अभियान) के तहत सरेंडर हुआ। आत्मसमर्पित नक्सली को सरकार 25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि और 10 हजार की मासिक 3 वर्ष तक आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। इसके अलावा तमाम सुविधाएं भी प्रशासन देगा।

वहीं बीजापुर में सुरक्षाबल ने तर्रेम थाना क्षेत्र से नक्सलियों के लगाए गए 3-3 किलोग्राम के दो आईडी को बरामद किया है। तिम्मापुर के पास भी नक्सलियों ने शराब को बोतल में बम लगा रखा था। कोबरा बटालियन के 205 बीएन की टीम ने कोण्डापल्ली और छुटवाई के दौरान बंदलएलका नाला के पास 2 प्रेशर आईईडी बरामद किया है। जिसके बाद आईईडी को मौके पर नष्ट किया गया। तिमापुर दुर्गा मंदिर के पास सीरीज में बियर बॉटल में प्लांट आईईडी, केरिपु 168 की बीडी टीम ने नष्ट किया।

Exit mobile version