‘काम नहीं करने वाले खुद नहीं हटेंगे, पार्टी में परफॉर्मेंस आधारित सिस्टम हो’ – टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान

रायपुर। गुजरात में चल रहे कांग्रेस अधिवेशन के दौरान पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के “काम नहीं करने वालों को हटाया जाएगा” बयान पर छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने दो टूक प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जो लोग काम नहीं करते, वो कभी खुद से अपनी जगह नहीं छोड़ते, इसलिए पार्टी को सख्त कदम उठाने चाहिए।
सिंहदेव बोले – परफॉर्मेंस के आधार पर हो आकलन
मीडिया से बातचीत में टीएस सिंहदेव ने कहा, “पार्टी में परफॉर्मेंस बेस्ड एसेसमेंट सिस्टम जरूरी है। सिर्फ उम्र से फर्क नहीं पड़ता, अगर कोई युवा भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा, तो उसकी जगह किसी और को मौका मिलना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं खुद 72 साल का हूं, लेकिन मुझमें अभी भी ऊर्जा है। नए चेहरे चाहे किसी भी उम्र के हों, अगर वे परफॉर्म नहीं करते, तो सिर्फ युवा होना कोई योग्यता नहीं है।”
खड़गे के बयान को बताया समय की मांग
सिंहदेव ने खड़गे के बयान को सही ठहराते हुए कहा कि यह वक्त की जरूरत है कि पार्टी प्रदर्शन के आधार पर निर्णय ले। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि कांग्रेस को अब संगठनात्मक रूप से मजबूत करने के लिए निष्क्रिय लोगों को सक्रिय कार्यकर्ताओं से बदलने की जरूरत है।