बीजेपी विधायक का बड़ा बयान, बोले “मैं भी कर रहा मंत्री बनने की कोशिश, रायपुर से एक मंत्री जरूरी”

रायपुर: रायपुर से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बीजेपी विधायक पुरंदर मिश्रा का बयान सामने आया है। उनसे मंत्री बनने को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि मंत्री बनने की कोशिश सभी कर रहे, मैं भी कर रहा हूं। रायपुर से एक मंत्री जरूर होना चाहिए। 3 विधायक हैं, इनमे से किसी एक को मंत्री बनाना चाहिए।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ का हाथ जिसके सर पर होगा,उसे मौका मिलेगा। राज्यपाल से मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि वे राज्यपाल को जगन्नाथ रथयात्रा का निमंत्रण देने गए थे। लेकिन सीएम विष्णुदेव साय और राज्यपाल की मुलाकात में शामिल नहीं थे।

बता दें कि पुरंदर मिश्रा पहली बार रायपुर उत्तर से बीजेपी की टिकट पर विधायक बने हैं। उनकी उड़िया समाज में काफी पकड़ है। इधर रायपुर में ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज राजभवन जाकर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की है। सीएमसाय और राज्यपाल की मुलाकात में बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि बृजमोहन अग्रवाल के मंत्रालयों को लेकर सीएम साय की चर्चा राज्यपाल से हुई है।

इसमें भी खासकर संसदीय कार्यमंत्री के दायित्व को लेकर बात हुई है। क्योंकि विधानसभा सत्र से पहले किसी और मंत्री को संसदीय कार्य मंत्रालय दिया जा सकता है। संवैधानिक कारणों से मुख्यमंत्री के पास संसदीय कार्य मंत्रालय का दायित्व नहीं रह सकता है। और संभव है कि जुलाई में ही मानसून सत्र भी बुलाया जाए, ऐसे में संसदीय कार्यमंत्री का दायित्व किसी के पास रहना जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button