CG पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर केस में बड़ा खुलासा : रिश्ते में भाई लगने वाले आरोपी रिकेश चंद्राकर ने डिनर पर बुलाकर कर दी हत्या

रायपुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है. इस हत्याकांड को मुकेश के रिश्ते में भाई लगने वाले आरोपी रिकेश चंद्राकर ने अंजाम दिया है. रिकेश ने न्यू ईयर यानी 1 जनवरी 2025 की शाम मुकेश को डिनर पर बुलाया था. साथ खाना खाने के दौरान दोनों के बीच बहस हुई, जिसके बाद रिकेश ने प्लान्ड तरीके से हत्या को अंजाम दिया.

पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर केस में बड़ा खुलासा

पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर केस के बारे में बस्तर आईजी सुंदराज पी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया है. उन्होंने इस केस के बारे में जानकारी देते हुए कई बड़े खुलासे किए.

चचेरे भाई ने दिया वारदात को अंजाम

बस्तर IG सुंदराज पी ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि इस मर्डर को पत्रकार मुकेश के रिश्ते में लगने वाले भाई ने अंजाम दिया है. उन्होंने बताया पत्रकार मुकेश चंद्राकर और आरोपी रितेश चंद्राकर रिश्ते में भाई लगते थे. दोनों के बीच पारिवारिक और सामाजिक विषयों पर बातचीत होते रहती थी. 1 जनवरी 2025 की रात करीब 8 बजे मुकेश और आरोपी रितेश की मोबाइल पर बातचीत हुई थी.

साथ में कर रहे थे डिनर

बातचीत के बाद मुकेश और रितेश दोनों बीजापुर के चट्टान पारा स्थित ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बाड़े में पहुंचे और डिनर करने लगे. इस दौरान आरोपी रितेश ने मुकेश से पारिवारिक सबंध होने के बावजूद उनके काम में बाधा डालने की बात कही. रितेश ने कहा कि मुकेश को रिश्तेदार होने के नाते उनके काम में मदद करनी चाहिए. दोनों के बीच इस बात को लेकर बहस हुई.

लोहे की रॉड से किए कई बार वार

बहस के दौरान आरोपी रितेश ने पहले से ही प्लान करके बाड़े में रखे लोहे की रॉड से पत्रकार मुकेश के सिर, छाती, पेट और पीठ पर हमला कर दिया. इस दौरान आरोपी रितेश के सहयोगी महेंद्र रामटेके ने भी उसका साथ दिया. दोनों ने मुकेश को इतनी बेरहमी से मारा की मौके पर ही मुकेश की हत्या हो गई.

सेप्टिक टैंक में छुपा दी लाश

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी रितेश और महेंद्र रामटेके ने शव को सेप्टीक टैंक में छिपा दिया और ढक्कन से बंद कर दिया. इसके बाद रितेश ने अपने बड़े भाई दिनेश चंद्राकर को कॉल किया. दिनेश जगदलपुर में अपने बड़े भाई सुरेश चंद्राकर और परिजनों के साथ मौजूद था. रितेश ने घटना के बारे में पूरी जानकारी दी और महेंद्र के साथ बोदली रवाना हो गया. इस दौरान दिनेश भी तुरंत जगदलपुर से बोदली पहुंचा. तीनों बोदली में मिले और सभी सबूत मिटाने के लिए साजिश रची.

सबूत मिटाने रची साजिश

रितेश, महेंद्र और दिनेश ने हथियार और मोबाइल को ठिकाने लगाने के लिए अलग-अलग जगह चुनी. साथ ही सेप्टिक टैंक पर प्लास्टर कराया. इसके बाद रितेश दिल्ली रवाना हो गया. 2 जनवरी की सुबह दिनेश ने सेप्टिक टैंक पर नए सिरे से सीमेंट फ्लोरिंग की.

पुलिस ने लिया एक्शन

इस मामले में पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके को अरेस्ट कर लिया है. ठेकेदार सुरेश और अन्य आरोपियों की संपत्ति और बैंक खाते के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है. सुरेश के तीन बैंक अकाउंट को होल्ड कर दिया गया है. सुरेश चंद्राकर फरार है, जिसकी तलाश के लिए अलग-अलग टीम घेरा बंदी कर रही हैं. इसके अलावा ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के ठिकानों पर बुलडोजर एक्शन भी लिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button