दिल्ली वालों के लिए बड़ी राहत, साफ हुई हवा, 278 पर पहुंचा AQI
Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए आज राहत भरी खबर है। सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में काफी सुधार देखने को मिला है और ओवराल एक्यूआई 278 दर्ज किया गया है। अगर दिल्ली में एक्यूआई का स्तर ऐसे ही बना रहा तो जल्द ही ग्रैप 4 की पाबंदियां हटाई सकती है।
दरअसल, केंद्रीय नियंत्रण प्रदूषण बोर्ड ने सोमवार की सुबह 6 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक के ताजा आकंड़े जारी किए है। जिसके हिसाब से दिल्ली का औसत एक्यूआई 278 पर पहुंच गया है। हालांकि, कई इलाकों में आज भी एक्यूआई 300 के पार बना हुआ है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मानें, तो आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर के लोगों को प्रदूषण से राहत मिलने वाली है और हवा चलने की वजह से एक्यूआई में सुधार देखने को मिलेगा।
आज इन इलाकों में इतना है एक्यूआई
शादीपुर में एक्यूआई 346
मुंडका में एक्यूआई 340
आनंद विहार में एक्यूआई 334
वजीरपुर में एक्यूआई 328
सोनिया विहार में एक्यूआई 327
बवाना में एक्यूआई 322
जहांगीरपुरी में एक्यूआई 323
विवेक विहार में एक्यूआई 323
पंजाबी बाग में एक्यूआई 316
अशोक विहार में एक्यूआई 312
रोहिणी में एक्यूआई 312
नरेला में एक्यूआई 311
नेहरू नगर में एक्यूआई 308