Site icon khabriram

बड़ी खबर: केंद्रीय कैबिनेट में जल्द हो सकता है फेरबदल, छत्तीसगढ़ की लग सकती है लॉटरी…

रायपुर I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल का जल्द विस्तार हो सकता है। 14 जनवरी के बाद भी कैबिनेट विस्तार की खबरें आती रही हैं। जानकारी के मुताबिक खरमास के बाद कई विभागों के मंत्री बदल सकते हैं और कुछ नए चेहरे भी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. वहीं, खराब नतीजे वाले कुछ मंत्रियों को कैबिनेट से बर्खास्त भी किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक कुछ नाम तय किए गए हैं जो कैबिनेट में जगह पाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

परिषद के चुनाव के संबंध में विस्तार

जानकारी के मुताबिक मंत्रिमंडल का विस्तार करते वक्त परिषद के चुनाव को भी ध्यान में रखा जाएगा. अगले साल, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में संसदीय चुनाव होने हैं, यानी इन राज्यों के सांसदों को कैबिनेट सीट मिल सकती है। उसके बाद छत्तीसगढ़ के कई सांसदों की उम्मीदें बढ़ने लगीं.

इसके अलावा गुजरात में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सांसद भी कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं। ऐसे में मकर संक्रांति के बाद जल्द ही मोदी कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा. इस बीच यह भी अफवाह है कि कुछ बड़े चेहरे भी पर्दे से बाहर हो सकते हैं। सरकार में यह बदलाव आखिरी बार लोकसभा चुनाव से पहले किया जा रहा है। इसलिए बजट से पहले ही मोदी के मंत्रिमंडल में बदलाव होने वाले हैं।

केंद्र सरकार से जुड़े कुछ खास सूत्रों ने बताया कि इस कैबिनेट विस्तार में न सिर्फ रोटेशन नीति का पालन किया जाए बल्कि हाल के चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सांसदों को भी पुरस्कृत किया जाएगा. इसके अलावा सरकार के कुछ मंत्रियों को संगठन में सौंपा जा सकता है। आपको बता दें कि इसी साल जून में कैबिनेट का विस्तार हुआ था, जिसमें 12 सांसदों को मौका मिला था. वार्डरोब के इस विस्तार में कई अन्य चेहरों को भी मौका मिल सकता है।

Exit mobile version