Site icon khabriram

BIG NEWS : जिंदल स्टील प्लांट के अफसरों ने नौकरी मांगने गए युवकों को कार से कुचलने का किया प्रयास…फिर गाड़ी से उतरकर बरसाए लात घूंसे…

रायगढ : नगर के चार युवकों के साथ जेएसपी के अफसरों द्वारा मारपीट किए जाने और उन पर इनोवा चढ़ा कर कुचलने का प्रवास करने का मामला प्रकाश में आया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ितों ने जिंदल के अफसरों के विरुद्ध कोतरा रोड थाना में शिकायत दर्ज करवा दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक धना गर निवासी देवा पटेलअमोद पटेल,विवेक शर्मा और टीकम यादव जिंदल सीमेंट प्लांट में नौकरी के संबंध में जानकारी लेने गए थे।पैड़ितों की माने तो जिंदल कंपनी ने पहले इन युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था इसी संबंध में चारों बातचीत करने गए थे।सभी युवक वहां तैनात गार्ड से बात कर रहे थे।तो गार्ड ने कंपनी के अधिकारियों को सूचित कर दिया। जिसके बाद जेएसपी के अधिकारी हुरंत वहां इनोवा से पहुंच गए।

जिंदल के अधिकारियों पर आरोप है कि लाइजनिंग अफसर हेमंत वर्मालरेंद्र दल अवधेश शुक्ला और अशोक इनोवा में सवार होकर वहां पहुंचे और इन चारों को इनोवा से रौंदने का प्रयास किया। लेकिन यह प्रयास विफल रहा जिसके बाद सभी लोग गाड़ी से उतरकर इन पर हमला कर दिए हमले में चारों युवक को चोटे आई हैं और कपड़े भी फट गए है।बहरहाल पीड़ितों ने कोतरा रोड थाना में जिंदल के अधिकारियों की इस करतूत की लिखित शिकावत दर्ज करवा दी है।

नहीं हुई कार्यवाही तो होगा उग्र आंदोलन..नरेश पटेल

जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेश पटेल ने कहा है कि जिंदल की दादागिरी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगापपुलिस प्रशासन कार्यवाही नहीं करती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Exit mobile version