Site icon khabriram

बड़ी खबर : नक्सलियों ने दो दिन बाद अगवा चार ग्रामीणों को किया रिहा

apharan naxal

सुकमा।  छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने अगवा ग्रामीणों को रिहा कर दिया है। अगवा ग्रामीण ने अपने पिता को दूसरे नंबर से फोन कर इस बात की जानकारी दी।

अगवा ग्रामीण ने पिता से फोन पर कहा, हम लोग घर आ रहे हैं। पिता ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस भी इस मामले को लेकर पतासाजी कर रही है। बतादें कि बीते रविवार को नक्सलियों ने चारों ग्रामीणों को जेसीबी के साथ अगवा कर लिया था।

बतादें कि बीते रविवार शाम 5 बजे सुकमा जिले के जगरगुंडा थानाक्षेत्र के जोनागुड़ा व टेकलगुड़ा में मजदूर जल जीवन मिशन के तहत काम कर रहे थे। तभी नक्सलियों ने जेसीबी सहित 4 मजदूरों को अगवा कर लिया था।

Exit mobile version