रायगढ़ : राजधानी की तर्ज पर रायगढ़ में भी आक्सीजोन का निर्माण किया जा रहा है, इस अत्याधुनिक आक्सीजोन का नक्शा भी सामने आ गया है जिसमे कई तरह की अत्याधुनिक सुविधाए भी है| आक्सीजोन के नक़्शे की जानकारी देते हुए कार्यपालन अभियंता ने बताया कि आक्सीजोन में विभिन्न तरह के वृक्षों के साथ ही फलदार पेड़ भी लगाए जायेंगे वही इस आक्सीजोन में बेहतरीन सुविधाए भी विकसित की जायेगी जिससे यहाँ आने वाले लोगो को साफ़ हवा के साथ शहर के भीतर प्रकृति का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा|
आक्सीजोन में यह है सुविधाए
आक्सीजोन का साईट एरिया लगभग 17,424 व.मी., एक्सिटिंग टेम्पल, पार्किंग, गजिबो (सिंगल), किड्स प्ले एरिया विथ ओपन एयर जिम, साइंस पार्क, ओएटी, पाथवे, टॉयलेट, फ़ूड कोर्ट सहित अन्य सुविधाए होगी|
ऐसा है आक्सीजोन का नक्शा