छत्तीसगढ़ में होगा बड़ा खेला!: कांग्रेस के दर्जन भर दिग्गज नेता बीजेपी के संपर्क में; आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी

रायपुर। Loksabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं के बीच पार्टी बदलने का क्रम जारी है. इस बीच खबरें आ रही हैं कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है. राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा हाल ही में राज्य से होकर गुजरी. इसके बाद माना जा रहा है कि कांग्रेस के करीब दर्जन भर दिग्गज नेता और कुछ कार्यकर्त्ता पंजे का दामन छोड़कर कमल यानी भाजपा के साथ आ सकते हैं. संभावनाएं हैं कि जल्द ही केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में ये सभी BJP की सदस्यता लेंगे।

लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस में दाल बदलने का दौर शुरू हो गया हैं। पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा और विधान मिश्रा सहित कुछ राष्ट्रीय स्तर के इंटक पदाधिकारी BJP में शामिल हो गए हैं. इनके अलावा एक छत्तीसगढ़िया फिल्म के कलाकार सहित कुछ और ने भी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में भाजपा में सम्मिलित हुए हैं। अब जो बाते चर्चा में सामने आ रही हैं उसके मुताबिक़ कांग्रेस के दर्ज़न भर दिग्गज भाजपा के संपर्क में बने हुए हैं। सूत्र बता रहे हैं कि सरगुजा और रायपुर संभाग के कद्दावर नेताओं और उनके समर्थकों की भाजपा से लगातार बातचीत जारी हैं। कांग्रेस के कुछ बड़े नेता भाजपा के साथ जाकर पार्टी को जोर का झटका दे सकते हैं।

लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दल एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. चुनावी तैयारियों को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी भी लोकसभा चुनाव को लेकर मजबूती के साथ तैयारियां की जा रही हैं. प्रत्याशी चयन के लिए हमारी तीन-चार बैठकें हो गई हैं. इतना ही बीजेपी पर कांग्रेस नेताओं को फोन करने और पार्टी में शामिल करने का भी आरोप लगाया है. वहीं दीपक बैज के बयान पर भाजपा नेता केदार गुप्ता ने कांग्रेस की चुनावी तैयारियों पर तंज कसते हुए कहा, कांग्रेस ने राम का न्योता ठुकराया था. कांग्रेस भारतीय संस्कृति और परंपरा के विरुद्ध में है. कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि चुनाव नहीं लड़ेंगे. कांग्रेस में भय का वातावरण है. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने लोकसभा चुनाव को लेकर आगे कहा, सभी लोकसभा में कांग्रेस में पैनल बन गया है. जब भी दिल्ली में सीईसी की बैठक होगी तो अंतिम नाम दिया जाएगा.

कांग्रेस के नेताओं के बीजेपी में शामिल होने को लेकर दीपक बैज ने कहा, बीजेपी दो-तीन तरह से काम कर रही है. जिसके ऊपर केस हैं, उन पर दबाव बनाकर पार्टी में शामिल करने का काम कर रहे हैं. चाहे राज्य हो या केन्द्र में, कार्यकर्ताओं को लालच देने का काम बीजेपी कर रही है. छग में ऐसा कोई पीसीसी पदाधिकारी नहीं बचा, जिसके पास फ़ोन नहीं गया है. प्रदेश प्रभारी के ऑफिस से भी फ़ोन गया है कि आप बीजेपी में शामिल हो जाइए. हम आपको निगम मंडल में एडजस्ट करेंगे.इस पर हम सभी सीनियर नेताओं के साथ बैठकर रणनीति बनाएंगे. वरिष्ठ नेता कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें पर दीपक बैज ने कहा, मध्यप्रदेश का मामला है. कमलनाथ ने कांग्रेस की मजबूती के लिए काम किया है. यह सभी बातें भ्रामक हैं.

वहीं दीपक बैज के बयान पर भाजपा नेता केदार गुप्ता ने तंज कसते हुए कहा, कांग्रेस ने राष्ट्र के विकास, राष्ट्रवाद से मुंह मोड़ा है. अपराधियों को संरक्षण दिया है और भ्रष्टाचार किया है, इसलिए अब जनता इन्हें माफ नहीं करेगी. यह कांग्रेस नेता समझ गए है. दीपक बैज के “नेता मंत्रियों को फोन कॉल जाता था“ इस आरोप पर पलटवार करते हुए केदार गुप्ता ने कहा, दीपक बैज को चुनाव में प्रभारी कुमारी शैलजा की चिंता करनी चाहिए थी. चुनाव के बाद उनके पदाधिकारी कह रहे थे कि धन भी लिया और बल का उपयोग नहीं किया और खास लोगों को बुलाकर रखते थे. अपने नेता और प्रभारी की चिंता करे कांग्रेस. एक वर्ग को तवज्जों दिया. ओम माथुर के नेतृत्व में बीजेपी ने कांग्रेस से सत्ता छीनी है. कांग्रेस डूबता जहाज है. अगर कांग्रेसी बीजेपी में आएंगे तो राष्ट्रवाद सीख जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button