Lalluram Desk. अगर आप नया iPhone खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो Flipkart की रिपब्लिक डे सेल का इंतजार करें, जिसे ‘मॉन्यूमेंटल सेल’ नाम दिया गया है. यह सेल 14 जनवरी से 19 जनवरी तक चलेगी, जबकि Plus मेंबर्स को 13 जनवरी से अर्ली एक्सेस मिलेगा. इस दौरान iPhone 16 Plus समेत कई iPhones पर छूट दी जाएगी. iPhone 16 Plus, जिसकी MRP ₹89,900 है, सेल के दौरान ₹73,999 (सभी ऑफर्स मिलाकर) में उपलब्ध होगा.
अभी भी है छूट का मौका
हालांकि Flipkart ने अभी यह साफ नहीं किया है कि इस कीमत तक कैसे पहुंचा जा सकता है, लेकिन पिछले ट्रेंड्स को देखते हुए संभावना है कि यह कीमत बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज बोनस मिलाकर मिलेगी.
फिलहाल, iPhone 16 Plus पहले से ही Flipkart पर डिस्काउंट पर उपलब्ध है. अभी यह ₹84,900 में लिस्टेड है, जो MRP से ₹5,000 कम है.
इसके अलावा, यदि आप एक उपयुक्त क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं, तो आपको ₹4,000 अतिरिक्त छूट मिलेगी, जिससे प्रभावी कीमत ₹80,900 हो जाएगी.
iPhone 16 Plus: क्या यह सही विकल्प है?
iPhone 16 Plus, iPhone 16 के समान है, लेकिन इसमें 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले और बड़ी बैटरी दी गई है.
प्रोसेसर: Apple A18
कैमरा सेटअप:
रियर कैमरा: 48MP मेन + 12MP अल्ट्रा-वाइड (ऑप्टिकल-ज़ूम सपोर्ट के साथ)
फ्रंट कैमरा: 12MP
स्टोरेज: बेस वेरिएंट में 128GB