Site icon khabriram

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे का बड़ा फैसला, इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच, मिलेगी राहत

train

रायपुर :  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली दो एक्सप्रेस ट्रेनों में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई गई है। अधिक से अधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए यह सुविधा दी गई है। इससे कंफर्म टिकट के लिए यात्रियों के बीच मची मारामारी कम होगी।

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन नंबर 12262/12261 हावड़ा-सीएसएमटी-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-थ्री कोच की सुविधा हावड़ा से 18 व 19 दिसंबर, सीएसएमटी से वापसी में 19 और 20 दिसंबर को उपलब्ध रहेगी। इसी तरह से ट्रेन नंबरस 20917/20918 इंदौर-पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-थ्री कोच की सुविधा इंदौर से 19 दिसंबर को और पुरी से 21 दिसंबर को उपलब्ध रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलेगी एलटीटी-कामाख्या

पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल के चात्रा-मुरारई सेक्शन में नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते तीन एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इनमें 26 दिसंबर को ट्रेन नंबर 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया खडग़पुर-अंदुल-हावड़ा-बांडेल-कटवा-अजीमगंज-नईफरक्का मार्ग होकर चलेगी।

23 और 30 दिसंबर को ट्रेन नंबर 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया नईफरक्का-अजीमगंज-कटवा-बांडेल-हावड़ा-अंदुल-खडग़पुर मार्ग होकर चलेगी, जबकि 23 और 30 दिसंबर को ट्रेन नंबर 13425 माल्दा-सूरत एक्सप्रेस माल्दा से दो घंटे देरी से रवाना होगी।

दरभंगा नहीं जाएगी सिकंदराबाद एक्सप्रेस

पूर्व मध्य रेलवे के दरभंगा स्टेशन में वाशिंग पिट लाइन रिमाडलिंग कार्य के चलते ट्रेन नंबर 17007/17008 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस का परिचालन सिकंदराबाद-बरौनी-सिकंदराबाद के मध्य ही किया जाएगा।

अधिकारियों के मुताबिक 16 और 19 दिसंबर को सिकंदराबाद से चलने वाली ट्रेन नंबर 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस, बरौनी स्टेशन में समाप्त होगी और बरौनी-दरभंगा के मध्य रद रहेगी। इसी तरह से 19 और 22 दिसंबर को दरभंगा से चलने वाली ट्रेन नंबर 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, बरौनी स्टेशन से प्रारंभ होगी और दरभंगा-बरौनी के मध्य रद रहेगी।

Exit mobile version