Site icon khabriram

छत्तीसगढ़ लघु वनोपज सहकारी संघ का बड़ा फैसला, 4 हजार की जगह 5 हजार 500 में होगी तेंदुपत्ता की खरीदी

mantralaya

रायपुर। छत्तीसगढ़ लघु वनोपज सहकारी संघ ने बड़ा फैसला लेते हुए तेंदूपत्ता रेट में बढ़ोत्तरी कर दी थी। लेकिन खरीदी फड़ों इसकी द्वारा लोगों को जानकारी नहीं दी गई थी। जिसको लेकर बुधवार को छत्तीसगढ़ लघु वनोपज सहकारी संघ ने आदेश जारी कर नए रेट को प्रचारित करने कहा है। साथ ही 7 दिनों के भीतर विभाग को इसकी जानकारी देने के लिए भी कहा गया है।

छत्तीसगढ़ लघु वनोपज सहकारी संघ कार्यालय द्वारा जारी आदेश में लिखा है कि, वर्ष 2024 में  तेंदूपत्ता संग्रहण सीजन में प्रति बोरा 5500 की दर से संग्रहण किये जाने के निर्देश दिये गये थे। जिसको लेकर तेंदूपत्ता संग्रहण की नवीन दर का प्रचार-प्रसार कर आपको ग्रामीणों को अवगत कराया जाना था। लेकिन  आज तक ग्रामीणों को यह जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है कि, तेंदूपत्ता संग्रहण दर रू. 4000 रुपये से बढ़ाकर 5500 रुपये कर दिया गया है। आदेश में आगे लिखा है कि, अतः संग्रहण दर 5500 रुपये प्रति बोरा दी जाएगी। ऐसा लिखकर खरीदी फड़ों की आस-पास दिवारों में इसका पाम्पलेट चिपका कर लोगों को जानकारी दें।

Exit mobile version