रायपुर। छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर फोर्स को बड़ी सफलता मिली है। ग्रेहाउंड के जवानों और नक्सलियों में ज़बरदस्त मुठभेड़ हुई है। जिसमें 7 नक्सलियों को मार गिराया गया है। वहीं मौक़े से 2 AK-47 और 1 इंसास रायफल भी बरामद की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। इलाके में तलाशी अभियान अब भी जारी है। बरामद सामग्री से यह संकेत मिलता है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। इलाके में तलाशी अभियान अब भी जारी है, ताकि अन्य संभावित नक्सलियों का पता लगाया जा सके। बता दें कि तेलंगाना के मूलूगू जिले से सीमा में मुठभेड़ हुई है।