Site icon khabriram

BIG BREAKING : रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव की तारीख का आज होगा ऐलान, चुनाव आयोग दोपहर को करेंगे प्रेस कान्फ्रेंस

रायपुर। चुनाव आयोग महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव के लिए आज दोपहर बाद तारीखों का ऐलान करने जा रहा है। इसके साथ रायपुर दक्षिण और उत्तर प्रदेश के विधानसभा सीटों के लिए भी चुनाव तिथि की घोषणा की जाएगी। चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही दोनों राज्यों में राजनीतिक हलचल बढ़ी हुई है। अलग-अलग गठबंधन दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर खींचतान शुरू हो गई है।

अगर महाराष्ट्र की बात करें तो साल 2014 में यहां की सभी 288 सीटों पर 15 अक्टूबर को वोट डाले गए थे। साल 2019 में 30 नवंबर को एक फेज में वोटिंग हुई थी। वहीं, झारखंड में 2014 में 25 नवंबर, 2 दिसंबर, 9 दिसंबर, 14 दिसंबर और 20 दिसंबर को मतदान हुआ था। साल 2019 में 30 नवंबर, 7 दिसंबर, 12 दिसंबर, 16 दिसंबर और 20 दिसंबर को वोट पड़े थे। मालूम हो कि महाराष्ट्र में इस समय महायुति गठबंधन की सरकार है जिसमें शिवसेना, भाजपा और NCP अजित पवार गुट शामिल हैं। झारखंड पर नजर डालें तो वह महागठबंधन यानी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेतृत्व वाली सरकार है। इसमें कांग्रेस, राजद और वाम दल शामिल हैं।

Exit mobile version