रायपुर : ईडी दफ्तर में पूर्व मंत्री कवासी लखमा से हो रही लगातार पूछताछ के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां ईडी ने कवासी लखमा को गिरफ्तार कर लिया है. ईडी अधिकारियों ने कवासी लखमा को आज सीए के साथ तलब किया था, लेकिन कवासी लखमा सीए को लेकर नहीं गए. कवासी लखमा से सुबह 11 बजे से पूछताछ की जा रही थी. उन्हें ईडी ने तीसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया था. कवासी लखमा को ईडी ने आबकारी घोटाले मामले में गिरफ्तार किया है. वहीं उनके बेटे हरीश लखमा को ED की टीम ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया है.
आज पूछताछ के लिए जाने से पहले कवासी ने दिया था ये बयान:
आज तीसरी बार पूछताछ के लिए ED ऑफिस जाते समय लखमा ने कहा था कि, आज पूछताछ के बुलाया गया था, इसलिए आया हूं. देश कानून के हिसाब चलता है, अगर कानून