Site icon khabriram

BIG BREAKING : अनवर ढेबर के रिश्तेदार के घर ईडी ने मारा छापा, दो करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति खरीदने का है मामला

गरियाबंद. छत्तीसगढ़ में आज फिर से ईडी का छापा पड़ा है. ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने आज सुबह 6 बजे गरियाबंद के मैनपुर में कारोबारी इकबाल मेमन के घर पर छापा मारा है. छापे के लिए ईडी की टीम 10 से ज्यादा वाहनों में पहुंची है.

यह कार्रवाई पिछले दो सालों में दो करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति खरीदने को लेकर की जा रही है.छापे के दौरान अनवर ढेबर से कनेक्शन होने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि इकबाल मेमन अनवर का रिश्तेदार है. बताया जा रहा है कि जाड़ापदर के ग्रामीणों ने ईडी से लिखित शिकायत की थी, जिसमें शराब सिंडिकेट के पैसे का निवेश किए जाने का आरोप लगाया गया था.

Exit mobile version