रायपुर : नगरीय निकाय चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है, कयास लगाए जा रहे है कि कल राजभवन में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है। वहीं मंत्रियों की संख्या को लेकर भी चर्चा है कि हरियाणा की तरह ही छत्तीसगढ़ में भी 13 की जगह 14 मंत्री हो सकते हैं। इसको लेकर छत्तीसगढ़ की सियासत में राजनीतिक हलचल तेज है।
इन नामों पर चर्चा
मंत्रीमंडल के विस्तार के अटकलों के बीच कुछ नामों की चर्चा जोरों पर हैं। जिनमें गजेंद्र यादव, अमर अग्रवाल, राजेश मूणत, अजय चंद्राकर, किरणदेव सिंह और सुनील सोनी जैसे नाम शामिल हैं।
जानिए पूरा गणित
बता दें कि सीएम को लेकर कुल 13 मंत्री बनाए जाते हैं। मौजूदा दौर में अभी प्रदेश में सीएम को लेकर कुल 11 मंत्री हैं। छत्तीसगढ़ में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं, नियमों के मुताबिक राज्य में कुल विधायकों की संख्या के 15 फीसदी के हिसाब से मंत्रिमंडल का गठन होता है, इस लिहाज से 13.5 विधायक ही मंत्री बन सकते हैं, इस आधार पर छत्तीसगढ़ में 13 मंत्री बनाए जाते हैं।
हरियाणा में बनाए गए 14 मंत्री
हरियाणा में भी कुल 90 विधानसभा सीटें हैं, लेकिन यहां इस बार बदलाव किया गया है। हरियाणा में 14 मंत्री बनाए गए हैं। छत्तीसगढ़ में भी 90 विधायक हैं बावजूद इसके यहां पर महज 13 विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। वहीं अब उम्मीद जताई जा रही है कि छत्तीसगढ़ में भी 13 की जगह 14 मंत्री हो सकते हैं।