लखनऊ। उत्तरप्रदेश में लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बेगरिया गांव में केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के आवास पर उनके बेटे के दोस्त विनय श्रीवास्तव की पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. डीसीपी राहुल राज और एडीसीपी चिरंजीवी नाथ सिन्हा सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. हालांकि, जिस पिस्टल से गोली मारी गई है वो विकास की बताई जा रही है.
सांसद के पुत्र के आवास पर हुए गोलीकांड में सांसद कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर के दोस्त की उन्हीं के घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक का नाम विनय श्रीवास्तव है जो कि कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर का दोस्त था. हत्या की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक, सुबह 4:15 बजे विनय श्रीवास्तव को गोली मारी गई.
डीसीपी राहुल राज ने बताया, ‘विनय श्रीवास्तव की मौत हुई है. गोली लगने से उसकी मौत हुई है. सिर पर चोट का निशान है. घर में साथ में 6 लोग आए थे. रात में खाना खाया और उसके बाद गोली चलने की घटना हुई. इस घटनाक्रम के बाद मौके से पिस्टल भी मिली है. पिस्टल विकास किशोर की बताई जा रही है. डिटेल की छानबिन की जा रही है. फॉरेंसिक टीम को लगाया गया है. सीसीटीवी कैमरा भी चेक किया जा रहा है.’
पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल पर अजय रावत, अंकित वर्मा, शमीम बाबा और बंटी सहित कुल 6 लोग मौजूद थे. परिजनों ने अजय,अंकित और शमीम पर हत्या का आरोप लगाया है और पुलिस में तहरीर दी है.