Site icon khabriram

Big Breaking : कोच्चि में ईसाई धर्म सभा के दौरान ब्लास्ट, 1 की मौत, मुंबई में भी अलर्ट

keral blast

कोच्चि : केरल के कोच्चि में रविवार सुबह करीब 9.30 बजे एक कन्वेंशन सेंटर में धमाका हो गया। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, 10 मिनट के अंतराल में 4-5 धमाके हुए। जिस स्थान पर धमाके हुए वह क्रिश्चियन कन्वेंशन सेंटर है। इस सभागार को 3 दिन के लिए बुक किया गया था। रविवार को प्रार्थना सभा का तीसरा दिन था। इसमें शामिल होने के लिए आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में ईसाई जुटे थे। जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी गई है। केंद्र सरकार लगातार नजर रखे हुए है। माना जा रहा है कि इस घटना के कई पहलू सामने आ सकते हैें।

केरल के डीजीपी डॉ शेख दरवेश ने बताया, ‘सुबह लगभग 9:40 बजे जमरा इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एग्जीबिशन सेंटर में एक विस्फोट हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 36 लोगों का इलाज चल रहा है। कन्वेंशन सेंटर में ईसाइयों का क्षेत्रीय सम्मेलन हो रहा था। हमारे सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं। अतिरिक्त डीजीपी भी रास्ते में हैं। मैं भी जल्द ही मौके पर पहुंचूंगा। हम पूरी जांच कर रहे हैं, हम पता लगाएंगे कि इसके पीछे कौन है और सख्त कार्रवाई करेंगे।’

जिस समय ब्लास्ट हुआ, उस समय फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे थे केरल के मुख्यमंत्री

कोच्चि में जिस समय ब्लास्ट हुआ, उस समय केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन दिल्ली में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे थे। इस प्रदर्शन में सीताराम येचुरी समेत कई वाम नेताओं ने हिस्सा लिया।

इस दौरान विजयन ने कहा, ‘हम यहां फिलिस्तीनी लोगों का समर्थन करने और गाजा में उनके खिलाफ चल रहे अमानवीय नरसंहार का विरोध करने के लिए जुटे हैं। अपनी जमीन के लिए लड़ने वाले फिलिस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के बजाए भारत सरकार इजरायल का समर्थन कर रही है। यह वास्तव में चौंकाने वाला है कि सरकार इस मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र में चर्चा से भी दूर रही’|

Exit mobile version