Site icon khabriram

Big Breaking : भाजपा ने एक और सीट पर घोषित किया प्रत्‍याशी, मोनिका बट्टी को अमरवाड़ा से दिया टिकट

monika

भोपाल:  भाजपा ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए एक और सीट पर अपना प्रत्‍याशी घोषित कर दिया है। पार्टी ने मोनिका बट्टी को अमरवाड़ा सीट से अपना उम्‍मीदवार बनाया है।

उल्‍लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने कल ही 39 उम्‍मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी। इससे पहले भी पार्टी 39 सीटों के लिए उम्‍मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

आज भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने एक और नाम पर अपनी मुहर लगा दी। उल्‍लेखनीय है कि मोनिका शाह बट्टी अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष रही हैं।

भोपाल में सीएम श‍िवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में वे भाजपा में हाल ही में शा‍म‍िल हुई हैं। उनके पिता मनमोहन शाह बट्टी की बेटी हैं। मनमोहन शाह गोंडवाना पार्टी से विधायक रही हैं। मोनिका इंजीनियरिंग की छात्रा रही हैं। उन्‍हें पहले ही गोंडवाना पार्टी ने अपना उम्‍मीदवार बना दिया था, लेकिन उन्‍होंने पार्टी से इस्‍तीफा देकर भाजपा की सदस्‍यता ले ली।

Exit mobile version