कांकेर : धुर नक्सल प्रभावित आमाबेड़ा में एंटी करप्शन ब्यूरो का छापा, जगदलपुर से आई टीम ने आमाबेड़ा के तहसील कार्यालय में पदस्थ लिपिक और उसके सहयोगी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार|
दफ्तर के बाहर फूफ गांव मार्ग में पीड़ित को बुलाकर ले रहे थे रिश्वत, मुआवजा राशि 4 लाख की स्वीकृति के लिए लिपिक ने अपने सहयोगी के माध्यम से25 हजार की रिश्वत मांगी थी, एसीबी ने पुरूषोतम सिंह गौतम और उसका सहयोगी रेखचंद यादव रंगे हाथों गिरफ्तार किया है|