BIG BREAKING : VIDEO रेंजर की शह पर 3 से 4 हजार हरे-भरे पेड़ो की चढ़ गई बलि, प्रशासन नहीं ले रहा सुध
विशाल गोमासे

बीजापुर : जिले के भोपालपटनम वन परिक्षेत्र सामान्य मर्रीमल्ला.अन्नारम दोनों गाव के बीच 3,4 हज़ार से ज़्यादा पेड़ो की खुलेआम कटाई की जा रही है, हरे भरे वृक्षों की कटाई को लेकर जब वन विभाग के रेजर को सूचना दी गई तो उन्होंने लापरवाही पूर्वक बयान देते हुए किसी भी तरह की कार्यवाही से इन्कार कर दिया|
जानकारी के अनुसार भोपालपटनम वन परिक्षेत्र सामान्य रेंजर कीमिलीभगत से हजारों पेड़ों को कटाई की गई है. पेड़ो की कटाई में रेजर को कमीशन भी मिलने की जानकारी सूत्रों से मिली है वही जब मीडिया कर्मियों के द्वारा वृक्षों की कटाई की सूचना रेंजर को दी गई इस मामले में रेंजर का कहना हैं. मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता, नेताओं से मेरा संबंध है।