Site icon khabriram

सतना में कांग्रेस को जोरदार झटका: स्पीकर के खिलाफ अविश्वास से पहले 2 पार्षद भाजपा में शामिल, थाने में बैठे रहे विधायक

सतना  : जिले में कांग्रेस को जोरदार झटका लगा है। उसके दो पार्षद भाजपा में शामिल हो गए। गुरुवार सुबह भोपाल कार्यालय में इन्होंने महापौर योगेश ताम्रकार, विधायक विक्रम सिंह और नगर निगम स्पीकर राजेश चतुर्वेदी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली है। कुछ दिन पहले भी कांग्रेस के तीन पार्षद भाजपा में शामिल हुए थे।

दरअसल, सतना में कांग्रेसी पार्षद स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए हैं। गुरुवार और शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में उनकी परेड थी, लेकिन इसके पहले ही भाजपा नेताओं ने खेला कर दिया। वार्ड-12 की कांग्रेस पार्षद माया कोल और वार्ड-44 की कांग्रेस पार्षद अर्चना गुप्ता को पार्टी की सदस्यता दिला दी।

वीडी शर्मा-बोले उठापटक करने वालों को जवाब 
कांग्रेस पार्षदों को भाजपा की सदस्यता दिलाने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, उठापटक करने वालों को जवाब दिया गया है। कांग्रेस नेता भाजपा की रीति-नीति से प्रभावित होकर लगातार पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं। आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा।

अविश्वास प्रस्ताव पर कलेक्टर का नोटिस 
सतना में नगर निगम स्पीकर राजेश चतुर्वेदी के खिलाफ पेश अविश्वास पत्र पर कलेक्टर अनुराग वर्मा ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने अविश्वास पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले करने सभी 18 पार्षदों को पत्र जारी कर व्यक्तिगत तौर पर सहमति जताने और हस्ताक्षर प्रमाणित करने के लिए बुलाया है।

अविश्वास प्रस्ताव पर इन पार्षदों के हस्ताक्षर 
नगर निगम में नेता रावेंद्र प्रताप सिंह मिथलेश व शहर कांग्रेस अध्यक्ष मकसूद अहमद के नेतृत्व में 9 सितंबर को कलेक्टर को स्पीकर राजेश चतुर्वेदी पालन के खिलाफ अविश्वास पत्र सौंपा था। साथ ही विशेष सम्मिलन बुलाए जाने की मांग की थी। इस पर नेता प्रतिपक्ष रावेंद्र सिंह मिथिलेश, अशरफ अली बाबा, कृष्ण कुमार सिंह, कमला सिंह, रजनी तिवारी, अमित अवस्थी, तिलकराज सोनी, पंकज कुशवाहा, संजू यादव, मनीष टेकवानी, प्रवीण सिंह, माया कोल, अर्चना गुप्ता, सुनीता चौधरी, शहनाज बेगम, सुषमा तिवारी, मो रसीद, मो तारिक ने हस्ताक्षर किए थे।

FIR कराने देर रात तक थाने में बैठे रहे विधायक 
वार्ड-12 की पार्षद माया कोल बुधवार शाम से गायब थीं। वह कांग्रेस बैठक में भी नहीं पहुंचीं। जिसके बाद माया कोल को अगवा करने की शिकायत लेकर कांग्रेस नेता कोलगवां थाने पहुंचे। उनके साथ आए पार्षद माया कोल के बेटे ने लिखित शिकायत दी। साथ ही FIR कराने कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा सहित अन्य नेता देर रात तक थाने में बैठे रहे।

एसपी को पत्र लिखकर मांगी सुरक्षा 
विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने सतना पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर 14 सितंबर तक कांग्रेस पार्षदों को सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। कहा, कांग्रेस पार्षद माया कोल के गुमशुदा होने के बाद पार्टी अन्य पार्षदों में असुरक्षा की भावना है। ऐसे में 14 सितंबर तक सभी पार्षदों को सुरक्षा प्रदान की जाए।

Exit mobile version