Site icon khabriram

POLITICS : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा

congress

पेंड्रा:  लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब सभी उम्मीदवार अपने अपने चुनाव क्षेत्रों में जोरों से प्रचार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर नेताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी है। इसी बीच चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। गौरेला पेंड्रा मरवाही के जनपद उपाध्यक्ष जीवन सिंह राठौर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

गौरेला पेंड्रा मरवाही कांग्रेस जिला अध्यक्ष को अपना इस्तीफा पत्रा सौंप दिया है। जिसके बाद आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। आपको बता दें कि जीवन सिंह राठौ जिले में कई वर्षों से कांग्रेस के सक्रिय सदस्य थे।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए तीन चरणों पर मतदान होगा। पहले चरण में 19 अप्रैल को बस्तर (ST) सीट पर वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर (ST) सीट पर मतदान होगा। इसके अलावा तीसरे चरण (7 मई) को सरगुजा (ST), रायगढ़ (ST), जांजगीर चांपा (SC), कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर सीट पर वोटिंग होगी।

Exit mobile version